शांतिनिकेतन में कार्यक्रम ‘आर्ट-ए-बसन्त’ का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l आनेवाली होली उत्सव के मद्देनजर
आगामी 8 मार्च 2025 को शांतिनिकेतन में कार्यक्रम आर्ट-ए-बसन्त का आयोजन होने जा रहा है. चलेगा 9 मार्च 2025 तक. यहां संगीत से लेकर सिनेमा एवं अन्य कई विषयों को लेकर चर्चाएं होंगी.

आपको बता दें, खाम खेयाल और अभिनेत्री अपराजिता घोष के संयुक्त तत्वावधान में आर्ट-ए-बसन्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लगातार तैयारी चल रही है. जिस जगह पर उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है, उसका पता है अपराजितार बाड़ी, सीमांतपल्ली, शांतिनिकेतन( खाबारवाला ऑफिस के विपरीत).

तो अब किस बात की देर है, यहां आने की तैयारी शुरु कर दीजिए.

Author