सैकते दोल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l पूर्व मेदनीपुर प्रेस क्लब और रामनगर 1 नम्बर पंचायत समिति और ब्लॉक प्रसाशन के संयुक्त तत्वावधान में न्यू-दीघा जहाज बाड़ी घाट में होली उत्सव ‘सैकते दोल उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है.

आपको बता दें 14 मार्च 2025 को पूरे भारतवर्ष में होली मनाई जाएगी.

इसी बाबत सोमवार को प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर क्लब के सचिव रंजन महापात्रा ने कहा, पहली बार दीघा के समुद्र तट पर होली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो आपको एक अलग अनुभूति दिलाएगा. अक्सर लोग शांतिनिकेतन में होली उत्सव मनाने के लिए जाया करते हैं. अगर हम सही तरीके से दीघा में उत्सव का आयोजन करते हैं, तो पर्यटकों की भीड़ लग सकती है.

उन्होंने आगे कहा, 14 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई तरह के एक्टिविटीज़ का भी आयोजन किया जा रहा है. और चूंकि रमजान का महीना चल रहा है, इसलिए उसी शाम को इफ्तार पार्टी भी रखी गई है.

इस अवसर पर शांतनु बेरा, जहांगीर बादशाह, रामशंकर चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे.

Author