समाज और घरवालों ने रुकावटें पैदा की, फिर भी वे मिसेस एशिया का खिताब अपने नाम किया

Spread the love

आज खुद सैकड़ो लोगों के ख्वाब पूरा करती हैं

कोलकाता l समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद किया करते हैं. यूं कह सकते हैं दुसरों के ख्वाबों को पूरा करते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री, मॉडल, सोशल वर्कर व 2019 की मिस एशिया कांटेस्ट की विजेता हिना कौसर की. उनकी संस्था पिंक रोजेज की आगामी फैशन शो एचके मिस्टर मिस मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2021 का दूसरा सत्र आगामी 21 नवम्बर 2021 (रविवार) को महानगर स्थित द पर्ल होटल में होने जा रहा है. इसी बीच हिना से हमारी खास बातचीत हुई. तो लीजिये पेश है उनसे की गई बातचीत के मुख्य अंश:

1.मिस्टर, मिस, मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2021 की शुरुआत किस तरीके से हुई?

-बचपन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डीडी नेशनल चैनल में अभिनय किया करती थी. लेकिन मेरी मां को यह कदापि पसन्द नहीं था. इसलिए पढ़ाई की ओर मेरा ध्यान गया. आगे चलकर एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं मॉडर्न एशिया नामक एक संस्था में एचआर की नौकरी करने लगी. लेकिन मेरे चाहनेवालों का कहना था कि मेरी पर्सनालिटी एक मॉडल व अभिनेत्री जैसी ही है और मुझे फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहिए. फिर क्या था, मिसेस इंडिया का हिस्सा बनी और फिनाले तक गई. ऐसा करते-करते एक दिन मिसेस एशिया का खिताब अपने नाम कर लिया. इस पूरे सफर के दौरान मैंने देखा कि लड़कियों को ना घरवालें सपोर्ट करते हैं और ना ही समाज. मुझे महसूस होने लगा कि छोटे- छोटे शहरों में रह रहे न जाने कितने युवक-युवतियां होंगे जो मेरी तरह ही किसी न किसी फैशन शो में हिस्सा लेने का ख्वाब देखते होंगे. तब जाकर मैंने 2020 में फैशन शो मिस्टर, मिस, मिसेस इंडिया इंटरनेशनल की शुरुआत की. पहले सत्र में वरुण सूरी, शब्बीर अली और आशिकी फेम राहुल रॉय बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे. वैसे मेरे लिए हमेशा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी एक विषय रहा है.

2.फैशन शो मिस्टर, मिस, मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2021
के बारे में बताए.

-यह फैशन शो अत्यंत साधरण होता है. मेरे ख्याल से हर एक इंसान सुंदर होता है. इसलिए यहां आए सभी प्रतिभागियों को ग्रूम करने के बाद सिर्फ फिनाले में पेश करना होता है. वैसे फिनाले में 3 राउंड्स होंगे.

3.फैशन शो के पीछे आपका क्या उद्देश्य है?

-विजेताओं को वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और म्यूज़िक अलबम में काम करने का मौका दिया जाएगा.

Author