अनजाने आज़ादी की ओर से महानगर में बैठक का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने मिलकर बनाई थी एक संस्था जिसका नाम है अनजाने आज़ादी. पूरे भारतवर्ष में इनके सदस्य मौजूद हैं. अक्सर वे आपस मे मिलते हैं,और आम लोगों के लिए में कुछ करने के लिए विचार विमर्श भी करते रहते हैं. इसी बीच गत शनिवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में संस्था की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां भारी तादाद में सदस्यों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया. मौके पर सभी ने आम लोगों के लिए कुछ करने पर आलोचना की. खासतौर पर युवाओं को नौकरी दिलाने पर जोर दिया गया. दूसरी तरफ गांव के विकास पर भी गहन चर्चा हुई.

मालूम हो कि संस्था एक पार्क की परिकल्पना कर रहा है, जहां वह अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सिलसिलेवार तरीके से कर पाए. और खुशी की खबर यह है कि बहुत जल्द उनका यह सपना पूरा होनेवाला है.

Author