अब बिपाशा को मनप्रीत संग इश्क़ लड़ाते देखा जाएगा

0
Spread the love

म्यूज़िक वीडियो ‘तुमसा नहीं है’ लांच

कोलकाता l बृहस्पतिवार को सिंगर बिपाशा सेन रॉय की नई म्यूज़िक वीडियो ‘तुमसा नहीं है’ को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लांच कर दिया गया है. इसे सिंगर नचिकेता चक्रवर्ती और सिंगर जोजो मुखर्जी के हाथों लांच किया गया. इस एल्बम में बिपाशा ने ना सिर्फ अपनी मधुर आवाज दी है, बल्कि उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है. बिपाशा के विपरीत मनप्रीत सिंह को अभिनय करते देखा जा रहा है. समुद्र किनारे इस गाने की शूटिंग की गई है, जो आंखों को सुकून पहुंचाती है.

गाने में मनप्रीत फॉर्मल और केजुअल लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. वही बिपाशा भी साड़ी में कहर ढहाती नजर आईं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी है. हर कोई इनकी जोड़ी पर प्यार बरसाता नजर आ रहा है. लांच होते ही गाने को कुछ ही देर में ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

इस अवसर पर बिपाशा ने कहा, पिछले कई सालों से मैं गा रही हूं. और तब से मेरे मन में एक ही ख्याल था कि जब मेरा पहला म्यूजिक वीडियो आएगा, तब मैं उसमें ना सिर्फ अपनी आवाज़ दूंगी बल्कि अभिनय भी करुंगी. आज चलकर मेरा सपना पूरा हो रहा है.

दूसरी तरफ नचिकेता ने कहा, बिपाशा ने एक हिंदी प्रोजेक्ट में काम किया है. इसके लिए उसकी दाद देनी चाहिए.

‘मेरा मानना है कि बिपाशा पहले से ही ऐसे प्रोजेक्ट के लिए तैयार थीं, मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट,’ जी हां, मौके पर उपस्थित जब जोजो से म्यूज़िक वीडियो तुमसा नहीं है के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.

वही मनप्रीत से जब यह पूछा गया कि आप ने इस म्यूज़िक वीडियो में काम करने के लिए क्यों हामी भरी, के जवाब में, उन्होंने कहा, जब मैंने इस गाने को पहली बार सुना, तो मुझे लगा कि इससे ज्यादा रोमांटिक गीत तो और कुछ हो नहीं सकता. मैंने तुरंत हां कह दिया.

इस म्यूज़िक वीडियो को आप यूट्यूब चैनल बिपाशा सेन रॉय पर जा कर देख सकते हैं अथवा नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के भी देख सकते हैं.

Author

Leave a Reply