प्रियंका के COLLEGE SQUARE की प्रेम कहानी
कोलकाता,(नि.स.)l गत सोमवार को सिंगर कम एक्ट्रेस प्रियंका बनर्जी को महानगर के कॉलेज स्ट्रीट स्थित कॉफ़ी हाउस में उनकी आनेवाली बांग्ला शॉर्ट फिल्म ‘कॉलेज स्क्वायर’ की शूटिंग करते देखा गया. इस फ़िल्म के निर्देशक दीपंकर दास हैं. यह पूरी तरह से एक रोमांटिक जॉनर की फ़िल्म है जिसकी पृष्टभूमि कॉलेज स्क्वायर है.
आपको बता दें, प्रियंका एक प्रसिद्ध सिंगर भी हैं. उनकी कई सिंगल अलबम एकटा फागुन, तुमी कोन कानोनेर फूल, छुए थाक हाथ-भालोबासी भालोबासी इत्यादि जो कि एंजेल डिजिटल की यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुई थी, काफी हिट साबित हुई है. इसके अलावा उन्होंने कई बांग्ला तथा हिंदी फीचर फिल्मों में भी अपने जलवे बिखेरे हैं.