पूर्व मंत्री गौतम देब द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘फोर्जिंग ऐन ऑडिएंसेस सिटी’ का विमोचन

Spread the love

कोलकाता: राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री गौतम देब ने शुक्रवार को अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘फोर्जिंग ऐन ऑडिएंसेस सिटी’ का विमोचन किया। महानगर के न्यू टाउन स्थित रविंद्र तीर्थ ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक का विमोचन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व आईएएस बिक्रम सरकार-द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रख्यात शिक्षाविद् पवित्र सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं फिल्म निर्देशक गौतम घोष विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें। बता दें कि गौतम देब कि इस पुस्तक को दास गुप्ता एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित की गई है। ऑनलाइन दास गुप्ता एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड /नेशनल बुक एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड पर पुस्तक उपलब्ध है।

वाम मोर्चा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री के रूप में गौतम देब ने अपने अनुभव में पिछले कुछ दशकों में बंगाल के चेहरे को अपने तरीके से बदलते देखा है। वाम मोर्चा सरकार के आवास मंत्री के रूप में, देब ने सस्ती रहने की जगह प्रदान करने के लिए कोलकाता और उसके आसपास के विभिन्न सामूहिक आवास परियोजनाओं को लिया। हालांकि, न्यू टाउन के नियोजित शहर के पीछे एक व्यक्ति के रूप में उनकी भूमिका को अलग से स्वीकार किया जाना है।

गौतम देब द्वारा लिखित और दासगुप्ता पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की बात करें तो यह पाठक को सावधानीपूर्वक योजना और समावेशी दृष्टि से न्यू टाउन के पीछे ले जाती है। यह आधुनिक अवधारणा, जनता के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए सामर्थ्य जैसी विभिन्न बारीकियों की खोज करती है, और इस विशाल परियोजना के लिए लागू की गई अनूठी वित्तीय योजना के बारे में भी विस्तार से बताती है। यह हमें उठाए गए कुछ राजनीतिक और पर्यावरणीय मुद्दों के बारे अभी जानकारी देती है।

पुस्तक के जरिए लेखक ने प्राथमिक रूप से वाम मोर्चा सरकार द्वारा न्यू टाउन के निर्माण के लिए किए गए प्रयासों और चुनौतियों को दिखाने का प्रयास किया है जैसा कि आज है।

Author