पृथा और आदित्य की नई सिरीज़ ‘अनुराधा’ को मिल रही हैं तारीफें
कोलकाता,(नि.स.)l अभिनेत्री पृथा चटर्जी ने कहा कि मैं चैनल आकाश आठ की सबसे महत्वपूर्ण शो ‘साहित्येर शेरा समय’ में चल रही सीरीज़ अनुराधा में बतौर अनुराधा का किरदार निभा रही हूं. कहानी में अनुराधा एक डिग्निफाइड और बैलेंस्ड लड़की है. अगर वह अपने सामने कुछ भी गलत होते हुये देखती है, तो उसका जवाब वह तुरंत दे देती है. वैसे देखा जाए तो मैं भी वास्तव ज़िंदगी में कुछ ऐसी ही हूं. जी हां, नरेन्द्रपुर में चल रही उपरोक्त सिरीज़ की शूटिंग के दौरान पृथा ने अपने किरदार को लेकर बातचीत करते हुए कुछ ऐसा ही कहा.
उन्होंने आगे कहा, चूंकि इससे पहले मैंने मेरे को-स्टार आदित्य बक्शी के साथ धारावाहिक मेघे ढाका तारा में काम किया था, इसलिए उनके साथ मेरी केमिस्ट्री असाधारण है. और तो और इस सीरीज के प्रसारित होते ही लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. यहां तक कि मुझे विदेशों से भी सन्देश मिल रहे हैं.
आपको बता दें, इस सीरीज में पृथा और आदित्य के अलावा, जीना तरफदार, तनुश्री भट्टाचार्या, साफल्य देबनाथ और फाल्गुणी चटर्जी हैं. इस सीरीज़ को आप आकाश आठ चैनल के पर्दे पर सोमवार से शनवार शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं.