महानगर में सावन समारोह कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता l भारतीय विद्या भवन और नेड फाउंडेशन की ओर से महानगर स्थित सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम ‘सावन समारोह‘ का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत 1 अगस्त 2024 को हुई है, चलेगा 3 अगस्त 2024 तक.
आपको बता दें, सावन समारोह में आपको रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेगी. समारोह के पहले दिन यानी बृहस्पतिवार को नेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जय भौमिक, पार्थ बोस, शमयिता पाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.