सुजय प्रसाद चटर्जी की फ़िल्म होम की स्क्रीनिंग सम्पन्न
कोलकाता,(नि.स.)l हाल ही में 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान निर्देशक व अभिनेता सुजय प्रसाद चटर्जी की फ़िल्म होम को प्रदर्शित किया गया.
उपरोक्त फ़िल्म को लेकर यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फ़िल्म के सुजय प्रसाद चटर्जी ने कहा, यह फ़िल्म अरुन्धुति सुब्रमण्यम की लिखी हुई एक कविता से प्रेरित है.उन्होंने आगे कहा, यह फ़िल्म महिलाओं के अपने परमानंद, अनिश्चितताओं, एकांत, कामेच्छा और निश्चित रूप से खुद के साथ दोस्ती साझा करने के बारे में है.आपको बता दें, इस फ़िल्म में सोहाग सेन, सौरासेनी मैत्रा, तुहिना दास, देबजानी चटर्जी, सुदीपा बसु, अपराजिता आढो, सोहिनी सरकार, बिदीप्ता चक्रवर्ती और चाँदरेयी घोष ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस अवसर पर अभिनेत्री सोहाग सेन, राताश्री दत्ता सहित कई लोग मौजूद थे.