आइटम नम्बर पर डांस करने का काफी शौक था: दर्शना बनिक

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l अभिनेत्री दर्शना बनिक ने कहा है, मैं 90 के दशक की लड़की हूं. इसलिए उस समय की बॉलीवुड फिल्मों के आइटम नम्बर्स देखकर बड़ी हुई हूं. और तब से मुझे शौक चढ़ा था कि कभी मौका मिले तो किसी एक फ़िल्म में मैं आइटम सॉन्ग पर डांस करुंगी. जी हां, अयन दे के निर्देशन पर बन रही बांग्ला फ़िल्म ‘भय पेयो ना’ के लिए यहां एक आइटम सांग ‘जिले-जिले’ की शूटिंग के दौरान दर्शना ने उपरोक्त बातें कही. इस आइटम नम्बर पर दर्शना को अभिनेता ओम साहनी के साथ डांस करते देखा जाएगा.मौके पर अयन दे ने कहा, इस आइटम नम्बर की कोरियोग्राफी पंकज कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस गीत में अंतरा मित्रा ने अपनी आवाज़ दी है.

दर्शना एक प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस हैं. उनके साथ मैंने पहले एक फ़िल्म में काम किया है. यह दसूरी बार होगा जब हम स्क्रीन शेयर करेंगे, मौके पर अभिनेता ओम ने आइटम नम्बर और दर्शना के बारे में बातचीत करते हुए उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने कहा, दर्शना के साथ इस गीत की शूटिंग करना काफी मजेदार रहा. आपको बता दें, इस फ़िल्म में ओम और दर्शना के अलावा श्राबंती की अहम भूमिका है. फ़िल्म आगामी 20 मई 2022 को रिलीज होगी.

Author