फ्रंट लाइन कोविड योद्धाओं को सम्मानित किया गया

कोलकाता l हाल ही में सिलीगुड़ी के कांचेनजंघा स्टेडियम हॉल में स्वर्गीय पुलिस ऑफिसर श्री प्रभात चक्रवर्ती की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त आयोजन पश्चिम बंगाल में सर्व शक्ति सेना के अध्यक्ष श्री मिठुन नाग के तत्वावधान में हुआ था.






इस अवसर पर फ्रंट लाइन कोविड योद्धाओं सिलीगुड़ी पुलिस स्टेशन के आईसी, प्रधाननगर पुलिस स्टेशन के आईसी, भक्तिनगर पुलिस स्टेशन के आईसी, दार्जीलिंग के एडिशनल एसपी श्री विजय कृष्ण मंडल, सिलीगुड़ी के विधायक श्री अशोक भट्टाचार्या और सिलीगुड़ी के एसडीओ श्रीमती प्रियदर्शिनी एस को सम्मानित किया गया.