चांदनीचौक में रियलमी स्मार्ट स्टोर खुला

Spread the love


2022 तक 1400 से 1500 स्टोर खोलने का लक्ष्य: दीपक नाकरा 

कोलकाता,(नि.स.)I आज महानगर के चांदनीचौक स्थित ई-मॉल में मोबाइल कम्पनी रियलमी का स्मार्ट स्टोर खुला. इसका उद्घाटन रियलमी के सेल्स हेड, इंडिया, दीपक नाकरा के हाथों हुआ.

मौके पर रियलमी के सेल्स हेड, इंडिया, दीपक नाकरा ने रियलमी के स्मार्ट स्टोर की खासियत के बारे में बातचीत करते हुए कहा, हम यहां हर एक ग्राहक को टच ऐंड फील का अनुभव करवाना चाहते हैं. यूँ कह सकते है कि हम अपनी प्रौधोगिकी से भी सभी को अवगत करवाने की ख्वाहिश रखते हैं.
कम्पनी के लक्ष्य के बारे में बताते हुए नाकरा ने कहा, इस वर्ष पूरे भारतवर्ष में हमने अब तक 250 स्टोर खोला है. अगले साल 1400 से 1500 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा हम कम्पनी ओन ऑपरेटेड शोरुम खोलने का भी विचार कर रहें हैं, जहां हम कम्पनी के नए उत्पादों को जल्द से जल्द ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवा सकें. इस श्रृंखला में हम 2022 तक पूरे बंगाल में 40 से 45 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक स्टोर 3000 से लेकर 3500 स्क्वायर फुट के होंगे.


‘पेन इंडिया की बात करें तो मॉल सेट-अप के अंदर हमारे प्रत्येक स्टोर प्रति माह 25 से 27 लाख रुपये का व्यापार करता है. इसे 30 से 32 लाख रुपये तक ले जाने का भी कम्पनी का लक्ष्य है,’ जी हां कम्पनी के व्यापार के बारे में पूछने पर नाकरा ने उपरोक्त बातें कही.
नाकरा ने मंशा जताई है कि महज़ 3 सालों में कम्पनी का जो रेट ऑफ ग्रोथ है, वह वाकई उल्लेखनीय है. इसलिए 2022 तक 100 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है.

वही दीपेश पुनामिया, कंट्री हेड, रियलमी, एआईओटी ऐंड नारज़ो ने कहा, नई पीढ़ियों की डिमांड के मद्देनजर हम अपने उत्पादों का अविष्कार करते हैं.
इस अवसर पर रियलमी स्मार्ट स्टोर के फ्रेंचाइजी ओनर मोहन बाजोरिया, निदेशक, भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Author