पारिया का जन्मदिन धूम धाम से मना

कोलकाता l हाल ही में वीआईपी रोड स्थित स्पेस सर्कल क्लब में सिद्धा ग्रुप के मार्केटिंग-इन-चार्ज की बेटी पारिया का 5 वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया.





मौके पर पारिया की मां तानिया दास ने कहा, आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है. चूंकि कोविड महामारी अभी भी बरकरार है इसलिए हमने पूरी तरह से कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए जश्न मनाया. पारिया के लिए भी यह दिन यादगार साबित हुई है.
इस अवसर पर राजारहाट न्यू टाउन के यूथ प्रेजिडेंट मोहम्मद आफताब उद्दीन, मेक-अप आर्टिस्ट रजत-कौशिक, अभिनेता संदीप भट्टाचार्या, अभिनेत्री सुमना दास, मॉडल शब्बीर बेग, अभिनेता तनवीर बेग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.