मी ऐंड माय फ्रेंड्स ने की फील गुड कार्निवल का आयोजन

Spread the love

कोलकाता l गणतंत्र दिवस के मौके पर एनजीओ मी ऐंड माय फ्रेंड्स ने फील गुड कार्निवल का आयोजन किया था. कोरोना महामारी के दौरान लोगों में थोड़ी सी खुशियां बांटने की खातिर उन्होंने साउथ दमदम म्युनिसिपल कार्पोरेशन के सामने तकरीबन 500 से भी ज़्यादा लोगों में चॉकलेट, केक से लेकर बच्चों में पेन-पेंसिल, खाता इत्यादि वितरित किया. इस मुहिम में सोहो भारत फाउंडेशन और शांति देवी फतेहपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने उनका जमकर साथ दिया.

मौके पर मी ऐंड माय फ्रेंड्स के फाउंडर किशन कुमार अग्रवाल ने कहा, आज से ठीक एक महीने पहले फील गुड कार्निवल का आगाज़ हुआ था. इसमें हम राह चलते लोगों में केक, चॉकलेट से लेकर बच्चों में पेंसिल, खाता इत्यादि बांटते हैं. लोगों में खुशियां फैलाना ही हमारा एकमात्र मकसद है.

दूसरी तरफ सोहो भारत फाउंडेशन की ओर से विजय कुमार गुप्ता ने कहा, कोरोना महामारी के इस समय में सारे लोग परेशान चल रहे हैं. फील गुड कार्निवल में शामिल होने पर उससे उनको थोड़ी बहुत निजात मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा, आनेवाले दिनों में हम अस्पताल परिसर में रोगियों के रिश्तेदारों के लिए एक फ़ूड वैन सर्विस का आयोजन करने जा रहे हैं.

गिफ्ट मिलने पर जो खुशी मिलती है, सबके चेहरे पर वहीं खुशी देखने को मिल रही है, जी हां, मौके पर उपस्थित शांति देवी फतेहपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व कर रही रुपी खेमका ने उपरोक्त बातें कही.

मौके पर वरुण गर्ग, मेंबर मी ऐंड माय फ्रेंड्स ने कहा, खुशियां बांटने से ही खुशियां मिलती है.

इस अवसर पर गौतम सरकार, जयदीप अग्रवाल, संजीव खैतान, सुनील जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author