म्यूज़िक अलबम ‘सुरेर झरना’ लॉन्च

Spread the love

नॉइज़ इज़ द म्यूज़िक: प्रेम कुमार गुप्ता

कोलकाता l शनिवार को महानगर स्थित शिशिर मंच में रागा म्यूज़िक की नई म्यूज़िक अलबम ‘सुरेर झरना‘ को संगीतकार कल्याण सेन बराट, यादव मंडल, सतीनाथ मुखोपाध्याय, गीतकार अनिमेष कुमार चौधरी, प्रेम कुमार गुप्ता, ओनर, रागा म्यूज़िक, सिंगर सौम्य चक्रवर्ती, प्रताप रॉय और दिपांकर चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में लांच किया गया. सुरेर झरना में कुलमिलाकर 4 गीत हैं. इसमें कुमार शानू, जयती चक्रवर्ती, शुभमिता बनर्जी और सौम्य चक्रवर्ती ने अपनी आवाज़ दी है. इसके गीतकार अनिमेष कुमार चौधरी हैं.

लॉन्चिंग के दौरान अनिमेष कुमार चौधरी ने कहा, इस अलबम में कुमार शानू ने जिस गीत ‘ओरे ओ दुस्टू में’ को गाया है, वह नई पीढ़ियों के मद्देनजर लिखी गई है. दूसरी तरफ सौम्य चक्रवर्ती ने जिस गीत को गाया है, वह एक लोकगीत है. वहीं जयति के मद्देनजर एक बैठकी जॉनर का गीत कम्पोज़ किया गया था, जो अलबम में शामिल है. आखिरकार शुभमिता ने जिस गीत में अपनी आवाज़ दी है, वह भी अलग किस्म का गीत है. मैंने अलबम के चारों गीतों को एक अलग आयाम देने की कोशिश की है.

वहीं प्रेम कुमार गुप्ता ने कहा, इतना दावे के साथ कह सकता हूँ, अगर आप इस अलबम के गीतों को सुनते हैं, तो वह आपके दिल को छू लेगी. वयस्क लोगों को भी ऐसे गीत पसन्द आएंगे. अनिमेष ने पेंडेमिक के दौरान ही ऐसे गीतों की रचना की है, ऐसे माहौल में यूं कहा जा सकता है…नॉइज़ इज़ द म्यूज़िक.

दूसरी तरफ सौम्य चक्रवर्ती ने कहा, मैं एक्सपेरिमेंटल गीतों को गाना बेहद पसंद करता हूं. लोक संगीत में दिलचस्पी रखता हूँ और इस एलबम का जो गीत है वह उसी जॉनर की है.

आप किसी को फॉलो करते हैं, ऐसा पूछने पर सौम्य ने कहा, यानी, मिंक, लिंकिन पार्क, एड शिराण, मन्ना डे, उस्ताद आमिर खान साहब, उस्ताद शब्बीर खान इत्यादि.

‘अनिमेष से बात करने से आपको पता चलेगा कि वे कितने जानकर हैं. चंद मिनटों में आप उनसे प्रेरित हो जाएंगे,’ जी हां, मौके पर यादव मंडल ने कुछ ऐसी ही बातें कही.

लॉंचिंग के दौरान दिपांकर चट्टोपाध्याय ने कहा, आज अनिमेष के कार्यक्रम में इतने लोग आए हैं, वह तारीफे काबिल है. इस अलबम में कुमार शानू ने जो गीत गाया है, उससे सुनने के बाद आपको लगेगा कि अनिमेष वाकई टैलेंटेड हैं.

प्रताप रॉय(बेबी दा) ने कहा, संगीत का सदा आदर कीजियेगा. इंडस्ट्री में मेरे 60 साल हो गये हैं. एक समय था जब संगीत का सिलसिला खत्म होने के कगार में था, प्रेम गुप्ता ने तब जा कर हाल पकड़ा था. आज भी वे म्यूज़िक अलबम रिलीज़ कर रहे हैं. और अनिमेष के बारे में क्या कहूं, वे लाजवाब हैं.

Author