सपनों की उड़ान भरते उड़ान ग्रुप ने शुरू किया कलाकृति अवार्ड

Spread the love

कोलकाता,(नि.स)l उड़ान ग्रुप की निदेशक श्रीमती रिंकी अमर ने कहा है कि हालांकि मैं जयपुर में रहती हूँ, लेकिन कलाकृति अवार्ड-2022 को बेहतर अंजाम देने के लिए पिछले दो महीने से कोलकाता में रुकी हुई हूं. जी हां, गत बृहस्पतिवार को यहां आयोजित कलाकृति अवार्ड 2022 कार्यक्रम के दौरान रिंकी अमर ने उपरोक्त बातें कही. आपको बता दें, कलाकृति अवार्ड 2022 के पीछे उड़ान ग्रुप और स्वभूमि की अहम भूमिका है. इस अवार्ड शो में पर्दे पर दिखाई देने वाले अभिनेता-अभिनेत्रियों के अलावा पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है.

मौके पर किसने क्या कहा-

रिंकी अमर, निदेशक,उड़ान ग्रुप
-मैं हमेशा सोचती थी कि मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकारों को लेकर कुछ करना है. और वहीं से कलाकृति अवार्ड का आगाज़ हुआ.

नुसरत जहान, अभिनेत्री-अवार्ड हमेशा से उत्साहित करती है और इसी माध्यम से आप अपनी हुनर को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. मेरी दो फ़िल्म मास्टरमशाई अपनी किच्छू देखेन नी और जय काली कलकत्तावाली रिलीज़ होने के कगार में है.

पायल सरकार, अभिनेत्री– पायल सरकार ने कहा, अवार्ड शोज़ हमेशा से कलाकारों के लिए अपने इमोशन्स आदान-प्रदान करने की जगह रही है. जतुगृह, हार माना हार, एकेन बाबू और आबार अरण्येर दिनरात्री मेरी आनेवाली फिल्मों में खास है.

भाग्यश्री,अभिनेत्री-‘जब कोई कलाकार ऑडिएंस के दिलों में घर कर लेता है, तभी वह अवार्ड का हकदार बन जाता है. मसलन 32 साल बाद भी मेरी फिल्म मैंने प्यार किया के लिए मुझे ढेरों प्रशंसाएं मिलती है, यही मेरे लिए अवार्ड है. मेरी फिल्म राधेश्याम 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा स्टार प्लस और डिज़्नी हॉटस्टार में मेरी शो स्मार्ट जोड़ी प्रसारित हो रही है.

पियाली सासमल, अभिनेत्री-अगर मुझे अवार्ड मिलता है, तो समझूँगी कि मुझे लोग पसन्द करते हैं. मेरे लिए अवार्ड का मतलब यही है. इंडस्ट्री में दो साल से काम कर रही हूं. लोग मुझे पसंद करने लगे हैं. साझेर बाती और त्रिशूल जैसी धारावाहिक में काम करने की खातिर यह हासिल हुई है.

प्रीति विश्वास,अभिनेत्री-मेरे लिए अवार्ड का मतलब दायित्व है. यह काम करने की इच्छाशक्ति को बढ़ा देती है. धूलोकना धारावाहिक में अभिनय करने के लिए मुझे कलाकृति अवार्ड के लिए मनोनीत किया गया है. इस वजह से मुझे बेहद खुशी है.

सोलांकी रॉय,अभिनेत्री– मेरे लिए अवॉड का मतलब एक्सेप्टेंस है. फिलहाल मेरी फ़िल्म बाबा, बेबी,ओ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह मेरे लिए खुशी की बात है.

कांचना मोइत्रा,अभिनेत्री-मेरे लिए अवार्ड का मतलब है प्यार. फिलहाल मेरी धारावाहिक जमुना ढाकी के लिए व्यस्त चल रही हूं.

अनिंदिता सरकार,अभिनेत्री-इस तरह के कार्यक्रम श्वास लेने में मदद करती है. फिलहाल ज़ी टीवी की एक शो में एंकरिंग कर रही हूं.

मोनामी घोष,अभिनेत्री-अवार्ड मेरे लिए स्वीकृति स्वरुप है. फिल्मों के अलावा मैं कई अन्य चीज़ों को लेकर अन्वेषण करती रहती हूं, मसलन प्रसिद्ध गीत सामी-सामी गीत पर मैंने डांस किया है. ऐसे ही काम के लिए मुझे कलाकृति अवार्ड के मंच पर नॉमिनेशन मिली है.

कोनिनिका बनर्जी, अभिनेत्री-ऐसे अवार्ड शो में शरीक होने से जाने पहचाने लोगों से मुलाक़ात होती है. एक खुशी महसूस होती है. फिलहाल आये तबे सहचोरी धारावाहिक में अभिनय कर रही हूं.

आर्यन भौमिक,अभिनेता-अवॉर्ड का मतलब मेरे लिए मोटिवेशन है. फिलहाल मैंने अमित शर्मा की एक फ़िल्म मैदान की शूटिंग खत्म की है. फ़िलहाल मेरी एक बांग्ला फ़िल्म काकाबाबू सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.

सय्यद अर्फ़ीन,अभिनेता-अवार्ड का मतलब डेडिकेशन है.
मेरे धारावाहिक खेलाघर और चुपकथा के लिए मुझे पहचान मिली है. इसके लिए उत्साहित हूं.

पौलोमी दास,अभिनेत्री-अरिंदम शील निर्देशित फिल्म महानंदा के प्रोमो रिलीज़ के लिए यहां आई थी. काफी अच्छा महसूस हो रहा है. महिषासुर मर्दिनी नामक एक फ़िल्म में भी मुझे अभिनय करते देखा जाएगा.

रूपसा मुखोपाध्याय,अभिनेत्री– कलाकृति अवार्ड 2022 के मंच पर मुझे बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर का अवार्ड मिला है और वह भी मेरे पिता के सामने. यह एक अलग अनुभव है. मेरी आनेवाली फिल्मों में आबार अरण्येर दिन रात्रि खास है.

गार्गी रॉय चौधुरी-अभिनेत्री– पुरस्कार पाना सभी को अच्छा लगता है. यह हमेशा आपको एक कदम आगे लेकर जाता है. जहां तक मेरी आनेवाली फिल्मों की बात है, मैं अरिंदम शील निर्देशित फिल्म महानंदा में म्हाशेवता देवी का किरदार निभा रही हूं. इस किरदार को निभाना अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है.

इस अवसर पर डॉ. प्रबीर भौमिक, स्वभूमि, अमर सोनी, उड़ान ग्रुप, अरित्र रॉय चौधरी, ओनर, खुकुमनी आलता ऐंड सिंदूर, संगीता सिन्हा एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Author