स्ट्रेस मैनेजमेंट थ्रू माइंड इंजीनियरिंग नामक किताब का विमोचन

Spread the love


सेंट्रल पार्क में 45वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में अपनी लिखी हुई किताब स्ट्रेस मैनेजमेंट थ्रू माइंड इंजीनियरिंग की लांचिंग करते आर पी बनर्जी, चेयरमैन तथा डायरेक्टर, ईआईआईएलएम, कोलकाता, संग हैं, सपन बनर्जी, गौतम भट्टाचार्या, एस के दत्त, दिब्येन्दु बरुआ, त्रिदिब कुमार चट्टोपाध्याय, अभिनेत्री ईशा साहा और सुधांशु शेखर दे. मौके पर आर पी बनर्जी ने कहा, किस तरह से नकारात्मक सोच को पॉज़िटिव बनाये, यह किताब इसी विषय पर लिखी गई है. वहीं ईशा ने कहा, आज के दिन में युवाओं के लिए यह किताब अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह स्ट्रेस मैनेजमेंट की बात करता है.

Author