आज रिलीज़ हो रही है अपराजिता

Spread the love

मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा है अपराजिता: तुहिना

कोलकाता, (नि.स)l ऐसा अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां शादी के बाद अपने घरवालों को भूल जाती हैं. अपने माता-पिता से वर्षों तक उनकी बातचीत नहीं होती है. या फिर उनके बीच अभिमान जैसा कोई वजह दीवार बन जाती है. कुछ ऐसी ही एक बाप-बेटी की कहानी को बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं निर्देशक रोहन सेन. फ़िल्म का शीर्षक है अपराजिता. फ़िल्म 11 मार्च 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म में तुहिना, देवतनु, अमृता दे, शांतिलाल और राणा बासु ठाकुर को अभिनय करते देखा जाएगा.

हाल ही में फ़िल्म के एक प्रोमोशनल इवेंट पर रोहन सेन ने कहा, ऐसी कहानी को लेकर बांग्ला फिल्में कम बनी हैं. वहीं तुहिना ने कहा, महिला प्रधान फ़िल्म होने के नाते मुझे अभिनय करने का काफी मौका मिलेगा ऐसा सोचकर मैंने इस फ़िल्म को करने के लिए हामी भरी थी. उन्होंने आगे कहा, फ़िल्म 11मार्च को रिलीज हो रही है और इस दिन मेरा जन्मदिन भी है. मैं समझती हूं मेरे जन्मदिन का सबसे बेहतरीन तोहफा साबित हो सकती है अपराजिता. दूसरी तरफ फ़िल्म के निर्माता तथा अभिनेत्री अमृता दे ने कहा, फ़िल्म समसामयिक घटना पर आधारित है. आजकल कई घरों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. देवतनु ने कहा, जेनरेशन गैप को समझने की ज़रूरत है. यह फ़िल्म  इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है. मौके पर राणा ने कहा, इस फ़िल्म में मैं अभिनेता शांतिलाल मुखर्जी के करीबी रिश्तेदार का किरदार निभा रहा हूं.

Author