तू खींच मेरी फ़ोटो
प्रसिद्ध अभिनेत्री, निर्देशक तथा इवेंट ऑर्गनाइज़र शोमू मित्रा ने हाल ही में महानगर में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. उसी खास मौके पर अपनी तस्वीर खिंचवाती शोमू मित्रा, संग हैं, निर्देशक अनिंदया सरकार, संगीत निर्देशक समिध मुखर्जी, सिंगर जोजो मुखर्जी, उर्वी चटर्जी, अभिनेता कौशिक चक्रवर्ती एवं अन्य लोग.