स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उत्कल विद्यापीठ को मेडिकल कॉलेज बनाने का है सपना: आशीष कुमार पाल
कोलकाता,(नि.स.)l एनजीओ ग्रीन पार्क फाउंडेशन फ़ॉर रुरल इकोनॉमिक एंड सोशल वेलफेयर की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी. इसी संस्था के साधारण सम्पादक के पद पर हैं आशीष कुमार पाल. जिन्होंने बड़े लग्न से इस एनजीओ के सामाजिक दायित्वबोध को अपने कंधों पर लेकर कई सामाजिक कार्य किये. आगे चलकर 2016 में उन्हें राजधानी दिल्ली में विजय रत्न गोल्ड मेडल और इंदिरा गांधी सद्भावना अवार्ड मिला, जो अत्यंत सराहनीय है. पाल से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, हमारी संस्था की ओर से आगामी रविवार को अमता स्थित एक गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अमूमन 300 से भी ज़्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. उक्त शिविर में आई स्पेशलिस्ट से लेकर हर्ट स्पेशलिस्ट तथा जनरल मेडिसिन के डॉक्टर उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें, संस्था की ओर से एक स्कूल ‘उत्कल विद्यापीठ’ भी चलाया जाता है. यह दम-दम पार्क के पास स्थित है, जिसमें 250 से 300 हरिजन समुदाय के बच्चे पढ़ते हैं.
पाल ने कहा, आगे चलकर उत्कल विद्यापीठ को मेडिकल कॉलेज बनाने का मेरा सपना है.