हम महिलाएं किसी से कम नहीं:रितुपर्णा सेनगुप्ता
कोलकाता,(नि.स.)l टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, काफी समय से इंडी रॉयल नामक संस्था महिलाओं को उपयुक्त सम्मान देने के साथ-साथ उनको एक मंच मुहैया करवा रही है. जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है. इसलिए मैं हमेशा से उनको सपोर्ट करती रही हूं. जी हां, रविवार को यहां आयोजित एक अभिनव फैशन शो ‘इंडी रॉयल मिस मिसेस इंडिया 2022’ के फिनाले पर बतौर गेस्ट बनकर आई रितुपर्णा ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने आगे कहा, हम महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, हमें सिर्फ हौसलों की ज़रूरत है.
दूसरी तरफ इंडी रॉयल की डायरेक्टर रोली त्रिपाठी ने कहा, मेरा मानना है कि महिलाओं के अंदर की सुंदरता मायने रखती है. अगर उनमें जुनून है तो वे ज़िंदगी में कुछ भी हासिल कर सकती हैं.
शो के बारे में बातचीत करते हुए त्रिपाठी ने कहा, हमारे शो में किसी भी तरह की बंदिशें नहीं होती हैं. चाहे वह हाइट, वेट, ऐज या अन्य कोई भी पैरामीटर्स हो. इस प्रतियोगिता में अमूमन 45 से 50 कॉन्टेस्ट ने भाग लिया था जिनको तीन भागों मिस, मिसेस और मिसेस इंडिया क्लासिक में बांटा गया था. मौके पर उपस्थित मॉडल संगीता सिन्हा ने कहा, यह एक ऐसा ब्यूटी पेजेंट है, जहां आपको कई सारे सोसल मैसेज देखने को मिलेंगे.
इस अवसर पर फैशन डिजाइनर इंद्रनील मुखर्जी, छवि अस्थाना, हीना आफताब, सायोनी दास सहित कई लोग मौजूद थे.