महानगर में तीन दिवसीय पेन महोत्सव की शुरुआत
कोलकाता,(नि.स.)l शुक्रवार से महानगर स्थित आईसीसीआर में तीन दिवसीय पेन महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. यह 17 अप्रैल 2022 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. इसके उद्घाटन के मौके पर आए प्रोफ़ेसर डॉ. सुरंजन दास ने कहा, कलम ही एक ऐसी वस्तु है, जिसके द्वारा ध्वंश का आगाज़ करना सम्भव है और साथ-साथ किसी नये चीज़ की भी नीव रखी जा सकती है. उन्होंने आगे कहा, आज यहां कई विंटेज पेन ओनर्स ने स्टॉल लगाया है. दूसरी तरफ इम्पोर्टेड ब्रांड्स को भी पेश किया गया है, जो वाकई देखने लायक है. वहीं जस्टिस शुभ्र कमल मुखर्जी ने कहा, कई देशी पेन निर्माताओं ने भी यहां स्टॉल लगाया है. मेरे ख्याल से देशी पेन खरीदना बेहतर होगा. इससे पेन इंडस्ट्री समृद्ध हो सकती है.इस अवसर पर डॉ. स्वाति गुहा ने कहा, आज भी फाउंटेन पेन से लिखी हुई कई सालों पुराने दस्तावेज मिलते हैं, जो वाकई हमें समृद्ध करती है.
आपको बता दें, इस आयोजन के पीछे पेन क्लब और किशल्य इवेंट्स एंड एडवर्टाइजमेंट का सम्पूर्ण योगदान है. इस अवसर पर प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक सुरंजन दे सहित कई लोग मौजूद थे.