बाजार में आ रहा है भारतीय जीवन बीमा निगम का नया आईपीओ
![](https://bengalvarta.com/wp-content/uploads/2022/04/20220429_135331-1024x768.jpg)
कोलकाता,(नि.स.)l देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है. यह इश्यू 9 मई, 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह मेगा आईपीओ 2 मई को खुलेगा.इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति स्टॉक हो सकता है.इस अवसर पर रोहित चावला, डेप्युटी डायरेक्टर, डीआईपीएएम, एस मोहंती, एमडी, लाइफ इंश्यूरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, मंगेश घोगरे, ईडी, हेड ऑफ ईसीएम, इंडिया, प्रीतिश कांडोई, ईवीपी एंड हेड, बीएफएसआई, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सहित कई लोग मौजूद थे.