पाथफाइंडर की ओर से मैथ्स ओलिम्पियॉड का आयोजन

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)l हाल ही में पाथफाइंडर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की ओर से मैथ्स ओलिम्पियड का आयोजन किया गया था. लगभग 2000 से भी ज़्यादा छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. उन्ही में से 75 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को गत रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाथफाइंडर की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर जयदीप दत्ता, सीनियर मैनेजर, बिज़नेस डेवलोपमेन्ट, पाथफाइंडर इंस्टीट्यूट ने कहा, कोरोना महामारी की वजह से दो साल छात्र-छात्राओं को काफी नुकसान पहुंचा है. एक अन्वेषण के बाद यह बात सामने आई है कि 2 साल के एवज में वे 20 साल पीछे चले गए हैं. उनमें टाइम मैनेजमेंट का अभाव देखा जा रहा है. और तो और उनकी रफ्तार भी कम हो गई है. इसलिए पाथफाइंडर की ओर से मैथ्स ओलिम्पियॉड का आयोजन किया गया था. ताकि उन सभी को एक बार फिर से पटरी पर लाया जा सके.

वहीं मौके पर प्रियंका चटर्जी, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, पाथफाइंडर इंस्टीट्यूट ने कहा, हमारी संस्था ‘पाथफाइंडर टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन’ कंडक्ट करवाने के लिए शुमार है. पाथफाइंडर की स्थापना 1991 हुई थी. और तब से प्रत्येक वर्ष संस्था की ओर से कुछ न कुछ कंपटीटिव एग्जामिनेशन का आयोजन किया जा रहा है. मैथ्स ओलिम्पियॉड भी उसी का ही एक हिस्सा है.

दूसरी तरफ सौरव तपादार, वाइस प्रिंसपल, पीएचएसपीएस ने कहा, चूंकि मैथ्स ओलिम्पियॉड में कई सारे स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, इसलिए मैंने देखा है कि बच्चें एक दूसरे से कुछ न कुछ सिखने में दिलचस्पी दिखा रहे थे. यहां तक कि वे मेथोडोलॉज़ी को लेकर भी चर्चा कर रहे थे. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.

मैथेमेटिक्स एक एब्स्ट्रैक्ट सब्जेक्ट है, इसलिए हर कोई इससे पीछा छुड़ाना चाहता है. और इसी बीच पाथफाइंडर का यह उद्योग काफी सराहनीय है, जी हां, बिड़ला हाईस्कूल, मुकुंदपुर की प्रधानाध्यापिका ने अपने वक्तव्य में कुछ ऐसा ही कहा.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित देवफ़ा मुखर्जी पात्रा, प्रधानाध्यापिका, एसजीएस इंटरनेशनल स्कूल ने कहा, मैथ्स ओलिम्पियॉड में उत्तीर्ण हुए बच्चों के लिए पाथफाइंडर की ओर से जो अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया है, उसमें शामिल होकर मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है.

इस अवसर पर कौशिक मैत्रा, प्रबंध निदेशक, सुलेखा वर्क्स लिमिटेड, मधुपरना श्रीमाणि, सीईओ, पाथफाइंडर इंस्टीट्यूट, प्रियांका सेठ, देबोलीना मुखर्जी, सुब्रत गांगुली सहित कई लोग मौजूद थे.

Author