बीबीओटीसी की ओर से निकाली जाएगी मौन शांतिपूर्ण विरोध रैली

Spread the love

  • केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ बीबीओटीसी की ओर से निकाली जाएगी मौन शांतिपूर्ण विरोध रैली

कोलकाता: श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र समिति (बीबीओटीसी) की ओर से शनिवार 24 दिसंबर को दिगंबर जैन मंदिर से एक मौन शांतिपूर्ण विरोध रैली निकाली जाएगी। प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री बंगाल बिहार उड़ीसा दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र समिति (बीबीओटीसी) एंड ऑल जैन समाज कोलकाता की ओर से  इसकी घोषणा की गई। बीबीओटीसी एंड ऑल जैन समाज कोलकाता के अनुसार शनिवार, 24 दिसंबर 2022 को लगभग 12 बजे जैन समुदाय के सदस्य लगभग 4000 लोगों के साथ एक मौन, शांतिपूर्ण रैली निकालेंगे। यह रैली पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना एस.ओ.2795 (ई) दिनांक 02.08.2019 के विरोध में आयोजित की जाएगी, जिसमें सबसे पवित्र श्री सम्मेद शिखरजी हिल को पूजा स्थल के बजाय पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। जो भारत और विदेशों में संपूर्ण जैन समुदाय द्वारा बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष श्री भागचंद कासलीवाल ने कहा, “शिखरजी हिल्स जैन समुदाय के लिए पवित्र स्थान है जहाँ बीस तीर्थंकरों ने निर्वाण प्राप्त किया था। और अब यह सरकारी अधिसूचना हमारे पवित्र स्थान की पवित्रता और गरिमा को नष्ट कर देगी। अतः मेरे सभी धर्मप्रेमी भाइयों से मेरी विनम्र निवेदन है कि इस मौन रैली को अपने पूरे परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों के साथ सम्मिलित कर सफल बनाएं और सम्मेद शिखर जी को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

 उपाध्यक्ष श्री अजीत पांड्या,  ने कहा, “रैली दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होगी और कलाकर स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, पगैया पट्टी, ब्रेबॉर्न रोड, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, बेंटिंक स्ट्रीट, धर्मतल्ला मोड़ से होकर गुजरेगी और मेट्रो   वाई चैनल के पास एक बड़ी सभा के साथ समाप्त होगी।

साथ ही सचिव श्री सुरेश कुमार सेठी कांकी ने कहा कि सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाने की यह बहुत बड़ी साजिश है। पूरा जैन समुदाय इस फैसले के खिलाफ है।

कोषाध्यक्ष श्री मनोज सरावगी ने कहा कि “रैली में हमारे साथ हजारों जैन लोग होंगे, और हम सभी सरकार के फैसले का विरोध करेंगे। हम पूरे भारत और विदेशों में पूरे जैन समुदाय के लिए न्याय चाहते हैं।

वहीं पीआरओ श्री मनोज जैन इशिका ने कहा, “सम्मेद शिखर जी सभी जैन समुदाय के लिए पवित्र स्थान हैं। सरकारी अधिसूचना का उलट तुरंत किया जाना चाहिए, अन्यथा इस पवित्र स्थान की पवित्रता को बचाना कठिन हो जायेगा।

Author