फेरबदल की कश्मकश के बीच भी BRMGSU को मिली रेल प्रतिमंत्री से विशेष बधाई

Spread the love

जनवरी 2023, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन (BRMGSU) लंबे समय से भारतीय रेलवे के असंगठित माल गोदाम श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रहा है और इनके लिए न्यूनतम अधिकारों की मांग कर रहा है। ये मजदूर शुरू से ही अपने न्यूनतम अधिकारों और सुविधाओं से वंचित हैं। वे भारतीय रेलवे के लिए लाभप्रद रूप से काम करते हैं लेकिन अल्प वेतन पर मुश्किल से जीवनयापन करते हैं। लेकिन BRMGSU भारत सरकार और रेल मंत्रालय से उनके समर्थन की अपील करने पर ही नहीं रुका। इन श्रमिकों को सभी प्रकार के सरकारी लाभ प्रदान करवाने के साथ-साथ इस संगठन ने अपनी पहल पर रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के बाल स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए श्रम पाठशाला शुरू किया है। भारत सरकार और रेल मंत्रालय ने इस पहल का स्वागत किया है और BRMGSU को नए साल की बधाई दी है। चल रहे कैबिनेट फेरबदल के बीच रेल मंत्री ने BRMGSU को एक विशेष बधाई संदेश भेजा है। इस बधाई संदेश को प्राप्त करना BRMGSU के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है और रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ संकेत देता है।

Author