‘रन फ़ॉर एडुकेशन, रन फ़ॉर हेल्थ’

Spread the love

सोमवार को नेताजी जयंती पर बारासात में किंग्स्टन एडुकेशनल इंस्टीच्यूट द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘रन फ़ॉर एडुकेशन, रन फ़ॉर हेल्थ’ के दौरान बाएं से सुमन गुप्ता शर्मा, दीपेन्दु विश्वास, सोहिनी सरकार, अबीर चटर्जी, उमा भट्टचार्या, टीपम भट्टाचार्या सहित अन्य गणमान्य लोग. इस मैराथन दौड़ में लगभग 1000 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं को बढ़चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया. मौके पर अबीर और सोहिनी ने कहा, मनुष्य के सही विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की है अहम भूमिका.

Author