श्रम पाठशाला और शिक्षांगन में होली उत्सव का आयोजन
कोलकाता,(नि.स.)l हाल ही में भारतीय रेलवे मॉल गोदाम श्रमिक यूनियन के अखिल भारतीय अध्यक्ष परिमल कांति मंडल की पहल पर नैहाटी लेबर क्लब में रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में सांबिक नियोगी, पार्थ प्रतिम घोष, शारदामई दास और अन्य ने भाग लिया. इसके अलावा संस्था की ओर से बांकुड़ा में भी दोल उत्सव का आयोजन किया गया था जहां सुसुनिया के आदिवासी बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रशांत भद्र, चंद्राणी मंडल, श्राबोनी कयाल, समाद्रिता मंडल, विश्वजीत घोष और अन्य लोगों ने भाग लिया और बच्चों के साथ नृत्य, गायन और खेल का आनंद लिया. दोनों ही जगहों पर बच्चों में खाद्य सामग्री बांटी गई. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. बच्चों के साथ आये उनके अभिभावकों ने भी इसमें हिस्सा लिया. मौके पर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री परिमल कांति मंडल ने कहा, होली उत्सव में सभी धर्मों के बच्चों को शामिल करने की प्रमुख वजह है, मानवता का प्रचार. हम मानते हैं, लोगों की सेवा ही परम सेवा है, मानव धर्म ही परम धर्म है, इसी संदेश को मैं प्रचार करना चाहता हूं.