स्किल इंडिया की ओर से बीआरएमजीएसयू को मिला माल गोदाम श्रमिकों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी
कोलकाता,(नि.स.)l भारत सरकार के कौशल विकास और उधमशीलत मंत्रालय ने भारतीय माल गोदाम श्रमिक यूनियन को पूरे भारतवर्ष में रेलवे माल गोदाम श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौपीं है. इस पर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परिमल कांति मंडल ने कहा , रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों को लम्बे समय से प्रशिक्षण के बगैर लोडिंग और अनलोडिंग का काम करना पड़ रहा है. मालगाड़ी में सीमेंट, कोयला, लोहा, खनिज पदार्थ, गेहूं, चावल एवं अन्य सामानों को भारत के एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजा जाता है. इन सभी वस्तुओं को वाहन से उतरना और वाहन में चराने का काम सभी श्रमिकों द्वारा किया जाता है. खुद की परवाह किये बगैर सारे श्रमिक ये काम करते हैं. परिणामस्वरूप, उन्हें विभिन्न बीमारियों और चोटों का सामना करना पड़ता है. कई बार वे दुर्घटनाओं के कारण घायल हो जाते हैं. भारत के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पहले से ही भारतीय रेलवे के माल ढुलाई विभाग को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इस बाबत माल गोदाम श्रमिकों को भी उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है. इससे श्रमिकों की दक्षता में वृद्धि होगी, श्रमिक स्वस्थ वातावरण में काम कर पाएंगे और काम बेहतर होगा. इसी बीच यह प्रशिक्षण कार्य रांची में शुरु कर दिया गया है. तीन दिनों तक चलने वाली इस शिविर के अंत में उन्हें प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि अगले 5 वर्षों तक प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों के अलावा कोई अन्य यह कार्य नहीं कर पायेगा. यह हमारे यूनियन की बड़ी सफलता है. इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील आर आर बाघ, बीआरएमजीएसयू के केंद्रीय समिति के सदस्य जाकिर हुसैन, आशीष बाउरी, अरूप कैवर्त, साम्बिक नियोगी, प्रशांत भद्र, बब्लू सपुई और ट्रेनर स्वपन कुमार मान सहित कई लोग उपस्थित थे.