श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में नए साल पर श्रद्धालुओं ने किये श्याम बाबा के दर्शन


कोलकाता : पश्चिम बंगाल कोलकाता में दक्षिणेश्वर के निकट खाटू वाले श्याम बाबा के दिव्य अलौकिक दरबार श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में नए साल के प्रथम दिन सुबह से मध्य रात्रि तक लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहा। मंदिर के कपाट खुलने के साथ साथ ही सैकड़ो भक्त हाथो में निशान लिए सुबह 5 बजे हिन्दमोटर श्री श्याम मंदिर मरवाड़ीपट्टी से पैदल यात्रा करते हुए बाबा श्याम का दीदार करने व बाबा को निशान अर्पित करने मंदिर पहुंचे। मंदिर में कोरोना से सुरक्षा हेतु उपलब्ध आवश्यक प्रबंध व्यवस्था के साथ साथ सभी भक्तों ने भी अपनी निजी सुरक्षा वस्तुओ का बखूबी पालन करते हुए मास्क का उपयोग करते हुए, संभवतः आवश्यक दुरी को ध्यान में रखते हुए, हाथो को धोने के साथ साथ मंदिर में भक्तों के लिए लगाए गए सैनिटाईजर टनेल में प्रवेश करते हुए क्रमबद्ध होकर बाबा श्याम के नयनाभिराम श्रृंगार का दर्शन किया। मंदिर के न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने बताया की नए वर्ष पर ईश्वर की पूजा आराधना व देवस्थानों के दर्शन से एक उर्जात्मक शक्ति का संचार होता है और नए साल का शुभारम्भ श्यामप्रभु की पूजा अर्चना व उनके दिव्य अलौकिक दर्शन के साथ हो तो ह्रदय रोमांचित हो उठता है और यही कारण है की निजी सुरक्षा के अलावा मंदिर द्वारा प्रबंध व्यवस्था में सहयोग करते हुए सुबह से मध्यरात्रि तक बाबा श्याम के दर्शन कर वर्ष भर सुख समृद्धि हेतु अरदास लगायी। सुरक्षा कारणों से मंदिर स्थल में ज्यादा देर बैठने की अनुमति नहीं होने से कतार में खड़े भक्तो ने शीघ्रता एवं सहजता से बाबा श्याम के दर्शन का आनंद उठाया। मंदिर की ओर से प्रतिदिन नियमित रूप से संचालित दोनों पहर भोजन वितरण की सेवा भी लकडाउन आरम्भ से निरंतर जारी है। इस अवसर पर मंदिर के न्यासीगण, मंदिर परिवार सदस्यगण व मंदिर से जुड़े हितैषीगण उपस्थित रहे।