रितुपर्णा ने दुर्गा नवमी के दिन हर एक रस्म निभाई
कोलकाता l दुर्गा नवमी माता दुर्गा और राक्षस महिषासुर के बीच युद्ध का अंतिम दिन है. महा नवमी के दिन मां दुर्गा की महिषासुरमर्दिनी के रूप में पूजा की जाती है क्योंकि उन्होंने इस दिन राक्षस महिषासुर का वध किया था. दुर्गा नवमी को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. अगले दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है जिसका अर्थ है विजयी दसवां दिन.
उपरोक्त कहावत को सच मानते हुए टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बड़ी श्रद्धा से दुर्गा नवमी के दिन माता दुर्गा को अंजलि निवेदन किया. जी हां, ये सब उन्होंने अभिनेत्री इंद्राणी दत्ता के घर पर आयोजित दुर्गापूजा में शरीक होने के बाद किया .