मी ऐंड माय फ्रेंड्स का अनोखा प्रयास

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l मी ऐंड माय फ्रेंड्स के फाउंडर किशन कुमार अग्रवाल का कहना है, हम पिछले कुछ समय से फ़ूड फॉर ऑल कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहे हैं. जहां शहर का प्रत्येक व्यक्ति बढ़चढ़कर इसका लुत्फ उठा रहे हैं. फ़ूड फॉर ऑल कार्यक्रम के दौरान अमूमन 300 से 400 लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं. एक साथ सब मिलकर भोजन करने का कुछ अलग ही मज़ा है.

जी हां, पिछले शनिवार को वीआईपी स्थित हल्दीराम के निकट मी ऐंड माय फ्रेंड्स की ओर से फ़ूड फ़ॉर ऑल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, और उस दौरान उन्होंने उपरोक्त बातें कही.

बता दें कि फ़ूड फ़ॉर ऑल के तहत प्रत्येक शनिवार अमूमन 400 से भी ज्यादा लोगों में भोजन वितरित किया जाता है.

अग्रवाल ने आगे कहा, फ़ूड फ़ॉर ऑल के अलावा हम गौ शालाओं पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें गाय को भूसी देना, हरा चारा से लेकर डलिया खिलाना इत्यादि शामिल है.

वहीं संस्था के ट्रेज़रर विजय गुप्ता ने कहा, हमारा उद्देश्य है समाज में चल रही गतिविधियों को कायम रखना. इसके लिए आयेदिन हम फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम से लेकर एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, असोसिएशन प्रोग्राम, गौशाला प्रोग्राम, प्लांटेशन प्रोग्राम इत्यादि करते रहते हैं.

गुप्ता ने आगे कहा, मुझे लगता है, यह एक नेक काम है. यूँ कह सकते हैं जो कुछ भी अपने पास है, उसका कुछ हिस्सा हम बाट रहे हैं. सभी बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा भी ले रहे हैं.

इस अवसर पर शैलेश जिंदाल, अध्य्क्ष, माँ अन्नपूर्णा कमेटी, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author