मल्लिक बाड़ी में दुर्गा पूजा की धूम

Spread the love

कोलकाता l इस साल दुर्गा पूजा 1 अक्तूबर 2022 से 5 अक्तूबर 2022 तक चलेगी. पांच दिन का यह त्योहार बंगालियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रतिपदा तिथि से पंचमी तक बंगाली दुर्गा पूजा की तैयारियां करते हैं, मां की मूर्ति को सजाया जाता है फिर छठवें दिन से शक्ति की उपासना होती है.

वहीं वर्षों से भवानीपुर स्थित मल्लिक बाड़ी की दुर्गा पूजा अपनी चमक दमक से लोगों को आकृष्ट करती हुई आ रही है. यह महानगर की अभिजात दुर्गा पूजा में से एक है. प्रसिद्ध अभिनेता रंजीत मल्लिक इस पूजा के प्रमुख आयोजक हैं. उनकी बेटी अभिनेत्री कोयल मल्लिक भी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेती हैं. अष्टमी के दिन कोयल को अपनी घर की पूजा में देखा गया. उनके साथ उनका बेटा कबीर, पति और उनकी माँ भी थीं. रंजीत मल्लिक भी बाकायदा मौजूद थे. रणजीत मल्लिक को पूजा के समस्त आयोजन को अंजाम देते देखा गया.

Author