बेहाला क्लासिकल फेस्टिवल का आगाज़

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l बेहाला सांस्कृतिक सम्मिलनी के तत्वावधान में आगामी 9 जनवरी 2022 से बेहाला स्थित बरुन दास(भूली) हॉल(ब्लाइंड स्कूल ग्राउंड), में बेहाला क्लासिकल फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. इस वर्ष इसका 10 वां संस्करण है. और यह पंडित शुभंकर बनर्जी की याद में किया जा रहा है. ईस बाबत आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यह फेस्टिवल 9 जनवरी 2022 से शुरु होकर 12 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. फेस्टिवल को श्याम सुंदर ज्वेलर्स प्रस्तुत कर रहे हैं.

आपको बता दें, इस वर्ष फेस्टिवल के दौरान प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को लाइफ टाइम अवार्ड से नवाजा जाएगा.

इस अवसर पर रूपक साहा, ओनर, श्याम सुंदर कम्पनी ज्वेलर्स ने कहा, ध्रुपद, भारतीय उपमहाद्वीप से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की एक शैली है, जो धीरे-धीरे खत्म हो रही है. इसी को बचाने हेतु मैं इस फेस्टिवल से जुड़ा हुआ हूँ.

वहीं संदीपन बनर्जी,आयोजक, बेहाला क्लासिकल फेस्टिवल ने कहा, जब हमने शास्त्रीय संगीत को लेकर फेस्टिवल की शुरुआत की थी वह किसी भी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन वक्त के साथ सारी चीज़ें पटरी पर आ गई हैं. आज महानगर का हर एक व्यक्ति इस फेस्टिवल से भली भांति वाकिफ है.

‘पिछले कुछ वर्षो से मैं इस फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही हूं. इस वजह से मुझे बेहद खुशी है, जी हां, मौके पर सिंगर कौशिकी चक्रवर्ती ने कुछ ऐसी ही बातें कही.

फेस्टिवल से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए कौशिकी ने कहा, पहली बार जब मैंने परफॉर्म किया था उस दौरान फेस्टिवल पंडित रवि शंकर जी की याद में किया जा रहा था. आज इसके 10वें संस्करण की घोषणा की जा रही है. और यह पंडित शुभंकर बनर्जी की याद में किया जा रहा है जिसके साथ मैंने पिछले वर्ष परफॉर्म किया था.

दूसरी तरफ पंडित विक्रम घोष ने कहा, इस फेस्टिवल में हर वर्ष कुछ न कुछ नयापन देखने को मिलता है.

मौके पर पंडित तेजेन्द्र नारायण मजूमदार ने कहा, यह फेस्टिवल बेहाला में रह रहे लोगों के लिए वरदान है.

पंडित तरुण भटाचार्या का कहना है, काफी दिनों से ऑनलाइन कॉन्सर्ट्स हो रहे थे. ऑनलाइन कॉन्सर्ट्स में दर्शकों का अभिवादन आपको नहीं मिलता है. लाइव कॉन्सर्ट्स में आपको उनका प्यार मिलता है जो आपके परफॉर्मेंस को एक लेवल से दूसरे लेवल तक पहुंच देते हैं.

कार्यक्रम के दौरान पंडित समर साहा ने कहा, आयोजकों के मद्देनज़र इतना कहना चाहूंगा कि बेहाला उनके लिए चाइल्ड प्रोडिजी है.

इस अवसर पर पंडित अभिजीत बनर्जी, संजय मजूमदार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author