14 अगस्त को रिलीज होगी राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म स्त्री-2

Spread the love

सर कटे भूत को देख कर आप डर जाएंगे: राजकुमार राव

कोलकाता l अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म स्त्री-2 अब 15 अगस्त 2024 के बजाय 14 अगस्त 2024 को रिलीज होनेवाली है. इस फ़िल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आएंगे. वरुण धवन ने फिल्म में ‘भेड़िया’ के रूप में कैमियो किया है, जिसकी झलक बीते दिन रिलीज हुए गाने ‘खूबसूरत’ में भी देखने को मिली. इस फ़िल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं. स्त्री-2 का निर्माण मैंडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले किया गया है.

फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘स्त्री 2’ में एक नया ट्विस्ट है. इस बार एक डरावना सिरकटा राक्षस महिलाओं का अपहरण रहस्यमय तरीके से करता है. श्रद्धा कपूर ने फिल्म में अपनी पुरानी भूमिका को नए अंदाज में निभाया है. इस बार उनके पास स्त्री की शक्तियां हैं.वे एक अज्ञात महिला के रूप में नजर आएंगी।

इसी बीच सोमवार को महानगर में फ़िल्म के लिए आयोजित एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को बढ़चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया.

मैके पर राजकुमार ने कहा, स्त्री के दूसरे सत्र में जो सर कटे भूत का चरित्र है, वो काफी डरावना है. जब आप फ़िल्म देखने के लिए बैठेंगे तो आपको समझ में आएगा. वहीं श्रद्धा से जब यह पूछा गया कि आपकी पिछली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ पिछले साल मार्च में रिलीज़ हुई थी, और अब डेढ़ साल बाद स्त्री 2 रिलीज़ हो रही है, फिल्मों को लेकर क्या आप बेहद चूज़ी हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, आपने बिलकुल सही कहा. जो काम मुझे करना है, वह बेहद सोच समझ कर करती हूं. जब आप कोई फ़िल्म बनाते हैं, तो उसमें काफी मेहनत लगती है. और मुझे अपने काम से बेहद प्यार है. इसलिए मैं हमेशा बेस्ट को ही चुनती हूं. शायद इसी वजह से मैंने स्त्री-2 का चयन किया है.

कोई यादगार लम्हा जिसे आप साझा करना चाहेंगी, पूछने पर श्रद्धा ने कहा, स्त्री के पहले सत्र में शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे किये थे. आगे चलकर इसके सीक्वल के नैरेशन के वक़्त मैं हंस हंस कर लोटपोट हो गई थीं. तो सोचिए इसको करने में कितना मजा आया होगा.

वही राजकुमार ने फ़िल्म के दौरान अपनी यादगार लम्हों का साझा करते हुए कहा, जब हम फिर से चंदेरी में शूट करने के लिए गए थे, तो वाकई मैं काफी नॉस्टैल्जिक हो गया था.

Author