बेहाला में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

Spread the love

लोगों की सेवा करना हर किसी का फर्ज: किशन अग्रवाल

कोलकाता। रविवार को बेहाला में एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स, बालक संघ और पीपल्स ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 50 से भी ज़्यादा लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

मौके पर उपस्थित मी एन्ड माय फ्रेंड्स के सर्वेसर्वा किशन कुमार अग्रवाल ने कहा, लोगों की सेवा करना हर किसी का फर्ज बनता है. और वही काम हम लोग वर्षों से करते हुए आ रहे हैं. उसी क्रम में ब्लड डोनेशन कैम्प भी शामिल है.

दूसरी तरफ़ क्लब के सचिव अर्पण मित्रा ने कहा, कोरोना के समय से ब्लड बैंकों में पर्याप्त ब्लड नहीं मिल रहा था. उसी समय हमलोगों ने सोचा कि अगर हमारी एक छोटी सी कोशिश से लोगों की जान बच सकती है, तो क्यों ना हम ऐसे कदम उठाये. वहीं से ब्लड डोनेशन कैम्प की शुरुआत हुई.

मित्रा ने आगे कहा, मैं सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि आप सभी रक्तदान करें और मुसीबत में फंसे लोगों की जिंदगी बचायें.

इस अवसर पर महेश गुप्ता, बापी मलिक, रतन खान सहित कई लोग मौजूद थे.

Author