जुलाई में आएगी जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोरोना वेक्सीन

Spread the love

कोलकाता l अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अमेरिकी कम्पनी जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोरोना वेक्सीन जुलाई तक भारतीय बाज़ारों में उपलब्ध होगी. सिंगल डोज़ वाली इस वेक्सीन की कीमत 1,855.63 रुपये होगी.


असोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स(इंडिया) अमेरिकी कम्पनी जॉनसन ऐंड जॉनसन से निजी तौर पर वेक्सीन खरीदने की तैयारी कर रहा है. इस वेक्सीन को ज़्यादा निम्न तापमान पर स्टोर करने की ज़रूरत नहीं होगी. इसलिए यह भारत जैसे उन देशों के लिए बेहतर है जहां वेक्सीन को स्टोर करने की बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. कोरोना के खिलाफ 76 प्रतिशत प्रभावी है वैक्सीन.

Author