रहड़ा संघ में देखे गये शिवाजी दे

कोलकाता l रहड़ा संघ ने इस साल 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं. संघ द्वारा आयोजित बारवारी दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में शहनाईवादक मरहूम उस्ताद अली अहमद हुसैन खान के सुपुत्र अहमद अब्बास खान ने शहनाई वादन किया.
इसी अवसर पर प्रसिद्ध फुटबॉलर श्री रंजीत मुखर्जी और अभिनेता शिवाजी दे(शिबू) उपरोक्त कार्यक्रम में शरीक हुए.