इस्काबन का ट्रेलर लांच

Spread the love

पता नहीं क्यों मैं अनकही प्रेम सम्बन्धों के बीच फंस जाता हूं: सौरव दास

कोलकाता, (नि.स)l मनदीप साहा निर्देशित बांग्ला फ़िल्म इस्काबन की ट्रेलर को लांच कर दिया गया है. इस फ़िल्म में सौरव दास, अनामिका चक्रवर्ती, संजू और खराज मुखर्जी को अभिनय करते देखा जाएगा.

इस्काबन जंगलमहल स्थित गोलबीबी बाज़ार की कहानी बयां करेगी. किस तरह अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक लोकल लीडर नरेन जी अपनी पार्टी तैयार करता है. और आगे चलकर क्या हश्र होता है यह देखना दिलचस्प साबित होगा.

ट्रेलर वाकई धमाकेदार है. काफी रियलिस्टिक दिखाई देता है.

ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर उपस्थित अभिनेता सौरव दास ने कहा, इस फ़िल्म में मैं एक क्रांतिकारी (सत्या) की भूमिका में हूं. उसका अपना एक दल है. वह अपने लोगों के हक के लिए सरकार के विरुद्ध जंग छेड़ देता है.

यह फ़िल्म एक त्रिकोण प्रेम कहानी की भी बात करती है, पूछने पर सौरव ने कहा, फ़िल्म की कहानी में एक सब प्लॉट भी है, जहां मेरी टीम की एक लड़की गोलापी जो सीआरपीएफ के एक जवान से प्यार कर बैठती है. इधर गोलापी को मैं भी पसन्द करता हूं. पता नहीं क्यों मैं अनकही प्रेम सम्बन्धों के बीच फंस जाता हूं. यानी निर्देशक ऐसा कुछ मुझसे करवाना चाहते हैं.

दूसरी तरफ फ़िल्म की नायिका अनामिका का कहना है, यह मेरी पहली फ़िल्म है. ट्रेलर के दौरान पर्दे पर अपने आप को देखना अच्छा लगता है. उन्होंने आगे कहा, झारग्राम में पहाड़ों पर शूट करना किसी भी खतरे से खाली नहीं था. लेकिन इन सब के बावजूद सौरव से मैंने काफी कुछ सीखा है.

वहीं अभिनेत्री रूमा भद्र ने कहा, फ़िल्म में मैं श्यामली नामक एक माओवादी के किरदार में हूं. इस फ़िल्म के लिए काफी ट्रेनिंग करनी पड़ी थी.

इस फ़िल्म में अभिनेता सुजीत मुखर्जी को बिश्टु के किरदार में देखा जाएगा. बिश्टु उभरते हुए नेता शंकु सोरेन ( खराज मुखर्जी) की पर्सनल असिस्टेन्ट की भूमिका में होंगे.

इस अवसर पर सुमित गांगुली, मनदीप साहा, अरिंदम गांगुली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author