ओनर फ़ॉर एवर ने सरकार के आगे लगाई गुहार
कोलकाता, (नि.स)l लॉकडाउन के दौरान सैलून और ब्यूटी पार्लर उद्योग को सबसे ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. इस उद्योग में सबसे ज़्यादा महिलाएं शामिल हैं जिनकी रोजी रोटी इसी पर निर्भर है. कइयों को तो अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी है. ऐसे में सैलून ऐंड ब्यूटी पार्लर ओनर ग्रुप ‘ओनर फ़ॉर एवर’ ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपनी परेशानियों को बयान किया और सरकार से आग्रह किया कि वे उपरोक्त उद्योग को जल्द से जल्द सहयोग करें अन्यथा आगे चलकर धंधा बंद हो सकता है.
मौके पर ओनर फ़ॉर एवर की ओर से सोमा घोष ने कहा, हम चाहते हैं कि अगर फिर कभी लॉकडाउन का माहौल तैयार भी हो जाये तब भी सैलून, पार्लर इत्यादि को सम्पूर्ण रुप से बंद कर देना मुनासिब नहीं होगा. क्योंकि हमारी इंडस्ट्री हर तरह के स्वास्थ्य सम्बंधित प्रोटोकॉल्स फॉलो करती है.
इस अवसर पर अदिति पाल, देवजानी चक्रवर्ती, कृष्णा सेन, अंतरा भट्टाचार्या, अर्चना मिश्रा, नीलांजना दत्ता सहित कई लोग मौजूद थे.