ईस्टर्न इंडिया होटेलियर ऐंड ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ने पर्यटन उद्योग को स्थिर करने हेतु सरकार को सौंपा ज्ञापन

Spread the love


कोलकाता l भारत में पर्यटन सबसे बड़ा सेवा उद्योग है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज़्यादा क्षति इसी उद्योग को हुई है. क्योंकि उपरोक्त उद्योग में सबसे ज्यादा लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुये हैं. आज इन सभी की हालात अत्यंत दर्दनीय है. उपरोक्त वजह से आज महानगर स्थित प्रेस क्लब में ईस्टर्न इंडिया होटेलियर ऐंड ट्रैवल एजेंट्स असोसिएशन(ईआईएचटीएए) की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. मौके पर असोसिएशन की ओर से देबकुमार चौधरी, जनरल सेक्रेटरी ने कहा, पर्यटन उद्योग को स्थिर करने हेतु सरकार को  ज्ञापन सौंपा गया है.


इसमें हमने सरकार से दरख्वास्त किया है कि पर्यटन से जुड़ी हर एक व्यवसाय को छूट दे दी जाए. इसके अलावा उद्योग को सही तरीके से बरकरार रखने के लिए रिलीफ फ़ंड के बारे में भी सोचना मुनासिब होगा.

उन्होंने आगे कहा, सुंदरबन, डुआर्स, मुर्शिदाबाद इत्यादि क्षेत्र को 50 प्रतिशत कपैसिटी पर खोल दिया जाये. इसके अलावा पर्यटन उद्योग से जुड़ी हर तरह के असोसिएशन के लोगों को एक छत के नीचे बैठाकर आलोचना की जानी चाहिए ताकि असलियत का पता चल सकें.

Author