टॉलीगंज आमरा कॉजोन वुमेंस असोसिएशन का दुर्गा पूजा थीम सांग जारी

nachiketa-chakraborty
Spread the love

कोलकाता, नि.सl गत दुर्गापंचमी के दिन महानगर के करुणामई घाट रोड स्थित टॉलीगंज आमरा कॉजन वुमेंस असोसिएशन का दुर्गा पूजा थीम सांग को मशहूर गायक नचिकेता चक्रवर्ती तथा टॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा की उपस्थिति में लांच किया गया.


‘जय मां जय दुर्गा’ नामक इस थीम सांग को बंगाली समुदाय की भावनात्मक विचारधाराओं के मद्देनजर तैयार किया गया है. गाने के बोल सोमदीप ने लिखे हैं. जबकि अरेंजमेंट दीप की है. वहीं कौशिक, पायल, बिपाशा, अभिषेक, तीस्ता, दीप और प्रत्यूष ने इसे ओम स्टूडियो में रिकॉर्डिंग किया है.
इस अवसर पर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती बिपाशा सेन रॉय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author