बसन्तेर माधुरी में सरोद वादन

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में देशोप्रियो पार्क हेरिटेज क्लब की बसन्त उत्सव में मशहूर सरोद वादक श्री अर्णब भट्टाचार्या को परफॉर्म करते देखा गया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के ज़रिए वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम का शीर्षक ‘बसन्तेर माधुरी‘ रखा गया था.

अर्णब के अलावा उसी मंच पर डॉ. प्रबीर कुमार दत्त, इंद्राणी दत्त, रानी मैत्रा, रोहेन बोस और देबांग्शु मुखर्जी ने भी अपने जलवे बिखेरे.

Author