अभिनेत्री से लिया पंगा, अब मांगनी पड़ी माफी

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.) l 28 मार्च 2022 को किसी काम से अहमदाबाद जाने के लिए टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता इंडिगो के सुबह की एक फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी. लेकिन उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने नहीं दिया गया. उनके चिल्लाने, रोने और वक़्त पर पहुंचने के बावजूद भी किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. इस वजह से उनका एक असाइनमेंट मिस हो गया. इस घटना के बाद रितुपर्णा ने सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन्स के खिलाफ जमकर अपना आक्रोश निकाला. इस घटना के दो दिन बाद इंडिगो प्रबंधन की ओर से माफी मांग ली गई है. इस बाबत रितुपर्णा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में यह लिखा है कि माफी मांगने के लिए शुक्रिया. अगर फ्लाइट को रेशेड्यूल किया गया है तो उसे पैसेंजर्स को बताना चाहिए था. इस वजह से मुझे दो एक्स्ट्रा ट्रिप करने पड़े थे. मेरा असाइनमेंट भी मिस हुआ. उम्मीद करती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. रितुपर्णा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, वह फ्लाइट पकड़ने के लिए 28 मार्च की सुबह बोर्डिंग गेट पर 5.10 से लेकर 5.12 के बीच पहुंची थी. और तब उनको बताया गया था कि बोर्डिंग का समय खत्म हो चुका है. हालांकि बोर्डिंग टाइम का शेड्यूल सुबह 4.55 में था.

Author