एक्सेलेंस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन

Spread the love

पूरे भारतवर्ष में अगर किसी को भी मदद की ज़रूरत आन पड़ती है, तो वे बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं: सुजीत अग्रवाल

कोलकाता, (नि.स)l रविवार को महानगर स्थित बिधान गार्डन्स में युग संस्कृति न्यास तथा नरसिम्हा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक्सेलेंस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया था. मौके पर समाज सेवा से जुड़े लोगों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर एल सी त्रिवेदी, चेयरमेन, युग संस्कृति न्यास, ने कहा, आज हम अमूमन 25 ऐसे लोगों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने कोविड परिस्थिति में लोगों की सेवा की हैं.

दूसरी तरफ धर्मबीर आचार्या, फाउंडर, युग संस्कृति न्यास, ने कहा, युग संस्कृति न्यास राष्ट्रीय स्तर पर 9 वर्टिकल्स पर काम करती है. इस क्रम में हम विभिन्न क्षेत्र से जुड़े ऐसे लोगों को सम्मान देते हैं जिन्होंने राष्ट्रहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

उन्होंने आगे कहा, कोलकाता ही नहीं बल्कि हम दिल्ली, लखनऊ, गुजरात, अहमदाबाद, राजस्थान एवं अन्य राज्य में हम सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

वहीं सुजीत अग्रवाल, फाउंडर, नरसिम्हा फाउंडेशन ने कहा, समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मान देने से उनका उत्साह बढ़ जाता है. और तो और उन्हें भी अन्य लोगों से मिलने का मौका मिलता है.

उन्होंने आगे कहा, पूरे भारतवर्ष में अगर किसी को भी मदद की ज़रूरत आन पड़ती है, तो वे बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं.

कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार हासिल करने के बाद पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने कहा, पूरे भारतवर्ष में युग संस्कृति न्यास तथा नरसिम्हा फाउंडेशन कुल मिलाकर 8 से 10  राज्य में अतुलनीय काम कर रहे हैं. यह सुनकर मैं काफी प्रभावित हुआ हूं.

Author