सुरम्या का ‘जीवन नदीर ओपारे’
![](https://bengalvarta.com/wp-content/uploads/2022/05/20220521_203603-1024x768.jpg)
कोलकाता,(नि.स.)l शनिवार को महानगर स्थित शरतचन्द्र निवास्थान पर संस्था सुरम्या ने अपनी पहली सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जीवन नदीर ओपारे’ को अंजाम दिया.
इस अवसर पर कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों, कविताओं एवं संवादों को प्रस्तुत किया गया, जो वाकई आपके अंदर मृत्यु को जय करने की भावनाओं को प्रस्फुटित करता है.
![](https://bengalvarta.com/wp-content/uploads/2022/05/20220521_202244-1-1024x768.jpg)
इस अवसर पर सुबीर पाल मुस्ताफि, बुद्ध मजूमदार, शैलेन चक्रवर्ती, शुभेंदु कृष्ण तरफ़दार, तुहिन सेन, सौजन्य चक्रवर्ती, देबाशीष साहा, इंद्रनील दासगुप्ता, ब्रोति पाल मुस्ताफि, अनामिका घटक, सुमन चक्रवर्ती
सहित कई लोग मौजूद थे.