गरीबों में बांटे कपड़े
कोलकाता,(नि.स.) l गत रविवार यानी महालया के दिन समाज सेवी संस्था आरोही ने बैरकपुर इलाके में रह रहें 100 से भी अधिक गरीब बच्चों में नये कपड़े बांटे. मौके संस्था के फाउंडर सुदीप्त सेन, तपन पाल, शिव शंकर राउत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
मौके पर सुदीप्त सेन ने कहा, पिछले वर्ष हमने दो विशेष रूप से सक्षम बच्चे को दस हज़ार रुपये दिए थे. इस वर्ष हम सड़कों पर रह रहे गरीब बच्चों की मदद करने में लगे हुए हैं.