ऑल इंडिया ऑर्गनाइज़र एंड आर्टिस्ट म्यूज़िकल फोरम का पहला सम्मेलन सम्पन्न

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l पश्चिम बंगाल में समस्त प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजक ऑल इंडिया ऑर्गनाइज़र एंड आर्टिस्ट म्यूज़िकल फोरम का पहला सम्मेलन गत बुधवार को सांतरागाछी में बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ. मौके पर उपस्थित छंदम इवेंट्स के कर्णधार नारायण रॉय ने कहा, हमारा संगठन पिछले कई सालों से हर एक सिंगर्, म्यूजिशियन, एंकर, इवेंट मैनेजर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर एवं जितने भी लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं, उन सबके हक के लिए काम करती हुई आ रही है. इसी क्रम को बरक़रार रखते हुए हमने पहली बार इस तरह के सम्मेलन का आयोजन किया है, ताकि हमारा संगठन और भी सक्रिय रूप से काम कर पाये.

इस अवसर पर तोचन घोष, बाबुआ भौमिक सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी.

Author

You may have missed