सिंगल म्यूज़िक वीडियो एल्बम ‘मन मान्छे ना आर’ और ‘मन भालो थेको’ लांच

Spread the love

वीडियो में नज़र आएंगी मशहूर सिंगर ऊषा उत्थुप

कोलकाता,(नि.सं.)l इनरेको और हिंदुस्तान रिकॉर्ड की ओर से बुधवार को सिंगल म्यूज़िक वीडियो ‘मन मान्छे ना आर’ और ‘मन भालो थेको’ को यहां जारी कर दिया गया है. इस एल्बम में मशहूर गायिका उषा उत्थुप ने अपनी मधुर आवाज दी है. म्यूज़िक वीडियो में भी वे नज़र आएंगी. उनके अलावा वीडियो एल्बम में अभिनेता नील रमीज और अभिनेत्री जीना नन्दी ने काम किया है.


सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इससे पहले ऊषा उत्थुप ने 44 साल पहले इनरेको और हिंदुस्तान रिकॉर्ड के साथ काम किया था.

आपको बता दें, हिंदुस्तान रिकार्ड ही वो कम्पनी है जिन्होंने सबसे पहले रवींद्रनाथ टैगोर का गाना रिकॉर्ड किया था.

कार्यक्रम के दौरान ऊषा उत्थुप ने कहा, दोनों ही सिंगल म्यूज़िक वीडियो एल्बम मन भालों थेको और मन मान्छे ना आर को बेहतरीन तरीके से शूट की गई है. इन दोनों गीत के बोल राजीव दत्ता ने लिखें हैं, जो वाकई कमाल के हैं.


वहीं मौके पर उपस्थित अभिनेता देव ने कहा, ऊषा जी मेरे दिल के बेहद करीब रहनेवाले इंसानों में से एक हैं. आज उनका म्यूज़िक वीडियो लांच हो रहा है और मुझे यहां अथिति के तौर पर बुलाया गया है. मेरे लिए यह काफी गर्व की बात है.

देव ने आगे कहा, दीदी के गीतों को बचपन से सुनते हुए आज इस उम्र तक पहुंचा हूं.

इस अवसर पर रियाद दीपांजन साहा, सीईओ, इनरेको और हिंदुस्तान रिकॉर्ड ने कहा, 44 सालों बाद ऊषा जी के साथ काम हो रहा है, इसलिए काफज उत्साहित हूं.

Author